Posts

Showing posts from July, 2019

चीन अमेरिका व्यापर युद्ध में किसने बाजी मारी ?

अमेरिकयों ने चीनी वस्तुओं की खरीददारी कम कर दी है, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प के टेरिफ नीति को भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. इसलिए अमेरिकी उत्पादों को खरीदने के बजाय उन्होंने एशिया के ही दुसरे देशों के आपूर्तिकर्ताओं को तहरीज दी है. बताते चलें कि वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बीते एक वर्ष से व्यापार को लेकर तनातनी चल रही है जो अब भी जारी है. बीते एक वर्ष के पहले पांच महीनों में संयुक्तराष्ट्र ने चीनी सामानों के आयत में 12 प्रतिशत की कमी की. लेकिन इसी दौरान वियतनाम से 36%, ताइवान से 23%, बांग्लादेश से 14%, तो दक्षिण कोरिया से 12 % आयत में तेजी देखी गयी. ट्रम्प के टेरिफ के कारण सामान्य उपयोग की वस्तुएं जैसे कि बेसबाल की टोपी, हैंडबैग, मोटरसाईकिल इत्यादि जिन्हें पहले चीन से मंगाया जाता था, महंगा हो गया. ट्रम्प के नीति का असर वाशिंगमशीन, डिशवाशर, वाटर फ़िल्टर के मूल्यों पर भी देखने को मिला. हालाँकि ट्रम्प ने पिछले सप्ताह ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान विवाद के पटरी पर आने की बात कही. वदित हो कि यह मुलाकात जापान में G 20 देशों के सम्मलेन के दौरान हुयी थी.