Posts

Showing posts from 2018

वीर सावरकर : अनुरोध का सत्य

Image
वीर सावरकर : अनुरोध का सत्य भारत में राष्ट्रवाद का अन्य विचाधाराओं पर हावी होने के साथ जहाँ  एक ओर विनायक दामोदर सावरकर का विषयवार चर्चा बढ़ा है वही इस स्वरुप के विरोधी अक्सर सावरकर के  योगदानों को कम कर  आंकते हैं  . ऐतिहासिक तथ्यों का सुविधानुसार उपयोग इस लड़ाई को और भी आंच दिया जाता है . ऐसे में सावरकर और भगत सिंह की तुलना करने से भी लोग बाज नहीं आते . इस क्रम में सावरकर द्वारा उनके माफीनामे को घिनौना माना  जाता है . एक आम नागरिक के रूप में राष्ट्रिय महापुरुषों के ऊपर ऐसी चोचलेबाजी कभी-कभी असहनीय हो जाती है . सावरकर से जुडी घटनाओं पर बारीक़ नजर दें तो सर्वप्रथम जो पांच वर्ष उन्होंने कानून  के छात्र के रूप में लंदन में बिताये , इस दरम्यान क्रन्तिकारी आन्दोलन कर उन्होंने ब्रिटिश सरकार से पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की . उन्होंने भारत से यूरोप , यहाँ तक कि अमेरिका में भी  सामान सोच के लोगों का एक नेटवर्क तैयार किया , साथ ही आयरलैंड  , फ़्रांस  , इटली  , रूस  और अमेरिकन नेताओं , क्रांतिकारियों और पत्रकारों  के साथ वैचारिक  सम्बन्ध कायम किये  , जिसके  कारण  ब्रिटिश सरकार  वैश्विक परिदृ

Democracy of Elites

Image
VIP-culture and red-tepism have  vigorously became the part of elite section in India . 70 years' passage can be denounced for the protection as well as it's nurture . Current government has taken some necessary step to combat it. Removing beacon from the car of officials and leaders was one of such steps . Apart from that timely reporting to the office  , time driven tasks and outcome based promotion in ministry as well as bureaucracy were some other steps . Prime Minister does not provokes such tradition but but he is unable to stop other members of his party and alliances from doing the same . There are almost 30 category of VIPs for the concession in security checks on the airports . It was burning example of the very tradition when an MP of Shiv Shena threatened a 60 years old employ of Air India with slippers . The MP should have been fired  from the party for doing so . But irony is that Shiv Shena threatened to create obstacles in the service of Air India .

Naxalism is capable to high- head again .

Image
According to the recent statement of  home minister , naxalism is on it's verge . Our believe on the statement refers to the controlled situation in the hand of defense personnel . According to South Asian terrorism portal , 122 naxals have been killed in the first 6 month of 2018 . It highest in recent 8 years . Another evidence of bad situation of naxals is that their stronghold has been diminished to 90 districts from 223 districts . The way government has executed the plan on the basis of protection and development , is the reason for the control on naxal problem . The government took the step for diminishing poverty along-with building roads , school , mobile tower , bank , post-office in naxal prone reason . A research published by Brooking Blocks says that less than 3 % people of India will be called poor till 2022 . According to a speculation , situation of chronic AND extreme poverty will completely end till 2030 . A call-center in Dantewada .  Government

WILL BEGGARS WILL BE BEGGARS

Image
Census 2011 states that there are 40 million  beggars in India . Such a large number shows that India has been unsuccessful in fulfilling its role as welfare states . To spur your hand before others , just for two moment bread is like killing your soul by yourself . You must have witnessed people begging near temple , on crossroads . Being a responsible citizens your mind may question over the situation that either these people are in the situation due to their own reason or have been compelled by conspiracy . Irony is that , there is no proper central mechanism regarding this . Recently , Delhi High Court has ruled off 25 sections of Bombay Prevention of Begging Act . These sections were there to make begging a criminal offense . Along with this High Court has made it unconstitutional to interpret  begging as criminal practice . High Court has ruled this on behalf of two PILs filed regarding the fundamental rights and basic human rights of beggars . It is matter to be ca

Institutes of Eminence need a fair-checks.

Image
Central government had announced to make 10 public and 10 private institution of global standards in 2016 budget . Only 6 universities have been chosen  as 'Institute of Eminence'(IEO) in two years . It seems that IOE is needed to see different perspectives . After the prime-ministerial announcement , 114 institutions had applied under the said policy . Since select committee has not made the selection criteria public . On this basis , it can be said that the selection process has been done in biased and one-sided manner . Any university gets years to be well-established . So , government should have given the permission to apply to only to well-establish university . Despite it , government did a mistake by giving the same opportunity to newly formed university . Select committee ought to have followed the criteria of the ranking which is being followed by global ranking agency . This process give more importance to research . Along with this , it ne

AVATANS KUMAR’s moment in JNU (हिंदी में )

अगस्त की मस्त शाम , मैं जब भाषा विज्ञान स्नातक के रूप में जे एन यू पहुंचा , कुछ अलग पर बेहतरीन सा अनुभव हुआ , जैसे कि मैं किसी अनन्य समाज का पार्ट होऊं . यह इसकी विशिष्ट आभा और उत्कृष्टता ही है जो जे एन यू को कुछ हद तक परिभाषित करता है और उसे भारत के दुसरे विश्वविद्यालयों से अलग करता है . किसी के बारे में त्वरित राय बनाना कितना ठीक है यह मैं नहीं जानता , पर बोलने की आज़ादी , ढाबे पर बैठ वाद - विवाद , भोजनालय में भाषण इत्यादि ऐसी कुछ विशेषतायें थीं , जिन्हें मैंने तुरंत महसूस किया . थोरे दिनों में थोरी गहराई में जाने पर मालूम हुआ कि वह वाद- विवाद की महान परंम्परा , विचार का आदान - प्रदान एक विशिष्ट विचारधारा के सीमा में ही रह कर संभव है . मैं उन छात्रों को कैसे भूलूं जिन्होंने प्रो. मकरंद परांजपे को अशिष्ट रास्ता अख्तियार करते हुए उन्हें कार्यालय जाने से रोका विडिओ लिंक --- https://twitter.com/ARanganathan72/status/828517155477925889 ऐसी घटनाएँ एक उदारवादी और लोकतान्त्रिक शैक्षणिक संस्था के मूल्यों के खिलाफ है . दुनियां के किसी भी लेफ्ट वातावरण का उदहारण ल

रूपया समाजवाद और डालर

अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में होने के वाबजूद , सदियों लम्बी देश में चल रहे बदस्तूर लूट के कारण , आजादी के बाद भारतीय मुद्रा वैश्विक स्तर पर अपने मूल्य और स्थिति को बरक़रार रखने के लिए संघर्ष कर रहा था . तभी भारत में समाजवाद का उदय हुआ , सॉरी भारत पर समाजवाद थोपा गया . अच्छा , समाजवाद का मॉडल अपनाया गया . भारत के साथ सिंगापुर ने भी इसे अपनाया था , पर शुरूआती असफलता को देखते ही उसने उसे बाय - बाय कर दिया . भारत असफलता के वाबजूद इसे अपनाने की जिद्द पर ही अडा रहा , भारत नही कोई और इसकी जिद कर रहा था . इसीलिए मैंने शुरुआत में ही कहा कि समाजवाद थोपा गया . खैर समाजवाद एक ओर जहां भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा था वही इसकी बंद प्रकृति का होने के कारण अन्तराष्ट्रीय व्यापार जगत में भी भारत की पूछ कम हो रही थी . व्यापार के नाम पर सिर्फ इम्पोर्ट फिर वो खाद्यान हो या तेल . इस तरह भारतीय मुद्रा को दोहरा झटका लगा . 1959 से 1966 तक भारतीय रिजर्व बैंक ही अधिकतर तेल संपन्न देशों के लिए ' रूपए ' का मुद्रण करती थी , जिसे ' गल्फ रूपए ' या ' एक्सटर्नल रूपी ' कहते

कंटेंट की बाढ़ में ये मेरी फैमली

'सूचना क्रांति अपने उफान पर' कहना गलत होगा क्योंकि उफान का अंत निकट होता है सूचना क्रांति के साथ ऐसा कुछ दिख नही रहा है . फिर क्या कहें ? नित नए सोपान छू रहा है या फिर अंतहीन है फिर भी तीव्र गमन का शिकार है . आप विश्वास करेंगे कि कभी टीवी की प्रदर्शनी भी लगाई जाती थी अब वो एक दर्शक वर्ग के लिए 'इडियट बॉक्स' बन गया है . आपके लिए यह इडियट बॉक्स नही भी है तो सोचिये कि आप किसे तरजीह देते हैं , हाई - स्पीड इन्टरनेट के साथ मोबाइल को या सेटेलाईट टीवी को ? खुद टेलीवीजन भी उठ कर मोबाइल में फिट हो गया है . कंटेंट की भरमार है , शायद जिन्दगी कम पर जाये देखने के लिए . 82 % लोग जब YouTube पर एक विडिओ देखने आते हैं तो औसतन 7 देख कर जाते हैं , बांकी 18 % इससे भी अधिक , औसतन 14 . लोगों कि इस आदत ने कईयों को रातों रात स्टार बना दिया . कुछ अलग देखने- सुनने की भूख इतनी तेज है , 'धिन्चक पूजा' भी स्टार बन जाती है . यदि आप इस नाम से वाकिफ नही हैं तो अपने आप को ज़माने से पीछे बिलकुल मत समझिये . आप वास्तव में भग्यशाली हैं . वो बात गुजरे ज़माने की है ज