अपने पति पर सोनिया गाँधी की गलत बयानी
ऑगस्टा हलिकोप्टर के मामले में तो अभी बहस चल रही है पर नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया अभी जमानत पर हैं. क्या पता कुछ दिनों बाद उनका भी 'चिदम्बरम' हो जाये? नये भारत के साथ 'दिक्कत' यह है कि हरेक हाथ फैक्ट-चेकर है इसलिए कई बार पेशेवर फैक्ट-चेकर भी प्याज छिलते ही नजर आते हैं. इसलिए आप कभी भी कुछ भी बोल कर, बिना जवाब दिए निकल सकते हैं पर जब नया भारत बोलेगा तो आप फिर बोलने लायक नहीं बचेंगें. इसके बावजूद आपके चाहने वालों की संख्या कम नहीं होगी, जो आपको स्वाभाविक घमंड की ओर धकेलेगा और फिर आप वही गलती दोबारा करेंगें जिसके लिए नये भारत ने आपको पहली बार कटघरे में किया था. इसी नये भारत में राजीव गाँधी का 75वां जन्म दिवस मनाया गया, जहाँ ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो यह मानते हैं कि यदि राजीव गाँधी जीवित होते भारत विकास औए समृद्धि अनुपम शिखर छू गया होता. ऐसे लोगों का यह मंतव्य कम्प्यूटर क्रांति को लेकर है जबकि यह स्थापित सत्य है कि राजीव गाँधी ने उस क्रांति को अपने तक ही सीमित रखा और उनके कार्यकाल में आम लोगों को कोम्प्यूटर जैसी कोई सुविधा उपलब्द नहीं थी. बल्कि जिन लोगो...